बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं हिंसा के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:41 PM

बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत बथनाहा बाजार के समीप स्थित हनुमान मंदिर परिसर से शनिवार को बजरंग दल के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं हिंसा के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च हुनुमान मंदिर परिसर से निकलकर बथनाहा प्रखंड कार्यालय व अन्य मार्गों से गुजरकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. आक्रोश मार्च समाजसेवी बृजेश मंडल के नेतृत्व में निकाला गया. इसमें शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में केशव झा उर्फ मणी भूषण, महंत बालकृष्ण दास, आयुष कुमार, परशुराम सेना के प्रखंड अध्यक्ष जव्रत झा, राहुल कुमार, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर दास, सिया राम, विजय दास, रोबिन महतो, दिग्विजय सिंह, बिट्टू कुमार, मदन दास, कांत झा व दर्जनों अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version