शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में शनिवार को सुबह 9 बजे तक करीब 10 घंटे के बाद शव का पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना पर बैठ गए. जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं विरोध प्रदर्शन में शामिल मृतक के चाचा राम नरेश राम, सोनेलाल राम, बबीता देवी, मैना देवी, शैल देवी, शांति देवी, मिथलेश देवी, सुनीता देवी, चितरंजन राम, देवेन्द्र कुमार राम, जयकिशोर राम, राम विनय पासवान, नवीन कुमार समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि 17 मई की रात तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशहर हाई स्कूल चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोठियां वार्ड एक निवासी सुरेश राम के 22 वर्षीय पुत्र राजीव राम बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पूरी रात शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया. लेकिन शनिवार की सुबह करीब 9 बजे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने एवं पोस्टमार्टम के लिए एक कटर की व्यवस्था करने, मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि देने सहित अन्य मांगों को लेकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ विरोध कर धरना प्रदर्शन पर बैठे थे. इस बीच सूचना पाकर राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और प्रदर्शन स्थल पर सिविल सर्जन के आने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के (डी- फ्रीज) में शव को रखा गया. तथा शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शिवहर जिला में दो घंटे के अंदर पोस्टमार्टम रिपोर्ट व शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक के चाचा राम नरेश राम ने बताया कि राजीव अपने घर से सुमहुती अपने ननिहाल बाइक से जा रहा था. इसी बीच कुशहर हाई स्कूल चौक पर शुक्रवार की देर रात 11 बजे के करीब किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मृत्यु हो गई है. बताया जाता कि वर्ष 2018 में मृतक राजीव राम की शादी पुरनहिया प्रखंड के बैरिया गांव में नथुनी राम की पुत्री सोभा देवी से हुई थी. तथा मृतक के दो लड़का और एक लड़की है.जिसका रो रो कर बुरा हाल है.जो मृतक पत्नी, बच्चे और सभी परिवार के साथ ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम करने को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे. कहते हैं सिविल सर्जन. सूचना पाकर सिविल सर्जन डॉ. त्रिलोकी शर्मा घटनास्थल पर पहुंच और बताया कि पोस्टमार्टम कटर शंकर का लड़का सीतामढ़ी से शिवहर आ रहा है.उसके बाद पोस्टमार्टम हो जाएगा.क्योंकि पोस्टमार्टम कटर शंकर के जिम्मे सीतामढ़ी एवं शिवहर दोनों जगह पोस्टमार्टम हाउस का जिम्मेदारी है. यहां पोस्टमार्टम कटर की बहाली में कोई नहीं आ रहा है. शीघ्र ही यहां के इच्छुक व्यक्ति को पोस्टमार्टम कटर का प्रशिक्षण दिलाकर प्रतिनियुक्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है