गुदरी बाजार के व्यवसायियों ने मार्च निकाल किराया में वृद्धि का किया विरोध
नगर निगम द्वारा गुदरी बाजार के दुकानों के किराये में की गयी बढ़ोतरी से नाराज व्यवसायियों ने सीतामढ़ी खुदरा व्यवसायी संघ के बैनरतले सोमवार को आक्रोश मार्च निकालकर नगर निगम कार्यालय का घेराव किया गया.
सीतामढ़ी. नगर निगम द्वारा गुदरी बाजार के दुकानों के किराये में की गयी बढ़ोतरी से नाराज व्यवसायियों ने सीतामढ़ी खुदरा व्यवसायी संघ के बैनरतले सोमवार को आक्रोश मार्च निकालकर नगर निगम कार्यालय का घेराव किया गया. नगर निगम कार्यालय गेट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. व्यवसायियों के समर्थन में महापौर पद पर दूसरे नंबर पर रहे भाजपा नेता विशाल कुमार, उप-महापौर आशुतोष कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद अमृतेश कुमार व पार्षद सुरेंद्र कुमार समेत अन्य भी व्यवसायियों के साथ आक्रोश रैली व प्रदर्शन में शामिल हुए. बढ़ा हुआ किराया वापस लो, नगर निगम की मनमानी नहीं चलेगी इत्यादि नारे लगाये गये. बाद में नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय को एक आवेदन दिया गया, जिसमें व्यवसायियों ने कहा कि वे लोग विगत करीब 50 वर्षों से अधिक समय से नगर निगम अंतर्गत गुदरी बाजार के दुकानदार हैं. समय से अपना किराया भी जमा करते आ रहे हैं. जनवरी-2019 में बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि हर तीन साल पर 10 प्रतिशत किराया बढ़ाया जायेगा. निर्णय के आलोक में दुकानदारों ने बढ़ा हुआ किराया जमा करवाया, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दुकानों का किराया लगभग तीन गुणा बढ़ा दिया गया है और इसकी अदायगी को लेकर नोटिस भेजा रहा रहा है. इसके बाद आठ सितंबर-2023 को सांसद एवं विधायक की उपस्थिति में संपन्न नगर निगम बोर्ड की बैठक में फिर से सहमती बनी कि पुराने किराये से 10 प्रतिशत बढ़ाकर लेना है, लेकिन अप्रत्याशित किराया बढ़ा दिया गया है. अतः निवेदन है कि कृपया गुदरी बाजार अंतर्गत दुकानों का किराया 10 प्रतिशत बढ़ाकर लिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है