Loading election data...

जनप्रतिनिधियों को सजग रहने की जरूरत

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक बाजपट्टी

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:28 PM

बोखड़ा. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव की उपस्थिति एवं सीओ वागीशा प्रियदर्शी की अध्यक्षता में हुई. विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के निदान के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों तक मदद पहुंचाने का आग्रह किया. साथ हीं प्रखंड के सभी 11 पंचायतों के लिए बाढ़ से पूर्व 25 हजार पॉलीथिन एवं 40 नाव के अलावा जरूरत के सभी संसाधन मुहैया कराने की मांग सरकार से की. सीओ वागीशा प्रियदर्शी ने अनुश्रवण समिति के सदस्यों से बाढ़ से प्रभावित होने वाले पंचायतों एवं गांवों की जानकारी ली एवं इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बातें कही. मौके पर बीडीओ अब्दुल क्यूम, राजस्व अधिकारी अदिति रंजन, नंद कुमार यादव, सिराजुल हक मोहम्मद, जदयू अध्यक्ष कामोद कुमार बसंत, राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव, पूर्व उप प्रमुख आफताब आलम मिंटू, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण पाठक, कांग्रेस अध्यक्ष जिवेंद्र झा, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश पटेल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version