20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या के तर्ज पर पुनौराधाम जानकी मंदिर का होगा विकास : शुकदेव दास

जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर का अब प्रभु श्रीराम लला मंदिर के तर्ज पर सर्वांगीण विकास होगा.

सीतामढ़ी. जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर का अब प्रभु श्रीराम लला मंदिर के तर्ज पर सर्वांगीण विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुनौराधाम जानकी मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर 500 करोड़ की घोषणा किए जाने पर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य व बगही धाम मंदिर के महंत डॉ शुकदेव दास जी महाराज ने पीएम मोदी को साधुवाद देते हुए कहा कि सीतामढ़ी अब विश्व के मानचित्र पर शामिल हो गया. उक्त बातें बगही धाम के महंत ने गुरुवार की देर शाम पुनौरा जानकी मंदिर में श्रीराम जानकी के दर्शन के पश्चात कही. मंदिर के महंत के आवास पर उन्होंने कहा कि पुनौराधाम चहुंमुखी विकास के साथ-साथ कई लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. पुनौराधाम जानकी मंदिर के विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी, जिन्होंने वर्षों से जानकी मंदिर के लिए संघर्ष किया. जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी. पुनौरा जानकी मंदिर में हो रहे विकास एवं अन्य मामलों पर विचार विमर्श किया गया. बाद में मंदिर के महंत कौशल किशोर दास के प्रमुख शिष्य राम कुमार ने शुकदेव दास जी महाराज को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार ने मंदिर परिसर में निगम द्वारा कराए गए कार्यों से अवगत कराया. इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति के सह सचिव प्रो उमेश चंद्र झा, सदस्य मनोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार व रघुनाथ प्रसाद सहित हलेश्वर नाथ मंदिर न्यास के सचिव सुशील कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें