पंजाब कमाने गया मजदूर लापता, परिजन चिंतित
पंजाब से मजदूरी कर लौट रहा बघाड़ी गांव का एक व्यक्ति अब तक अपने घर नहीं पहुंच सका है. बघाड़ी वार्ड संख्या 10 निवासी शीतल साह ने
सुरसंड. पंजाब से मजदूरी कर लौट रहा बघाड़ी गांव का एक व्यक्ति अब तक अपने घर नहीं पहुंच सका है. बघाड़ी वार्ड संख्या 10 निवासी शीतल साह ने बताया कि उसका पुत्र बाबूलाल साह (45 वर्ष) अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी करने पंजाब गया था. एक सप्ताह पूर्व यानी 22 जुलाई को वह अपने जीजा मधुबनी जिले के पोखरौनी गांव निवासी राकेश साह के साथ घर लौट रहा था. घर लौटने के दौरान परिजन को उससे फोन पर बातचीत होती रही. पर, यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन के बाद से उससे संपर्क भंग हो गया. उसका जीजा बघाड़ी गांव पहुंचकर सारी बातों से अपने ससुराल वाले को अवगत करा दिया है. उसके पिता ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. बाबूलाल को दो पुत्र व दो पुत्री है. उसके घर नहीं पहुंचने पर माता-पिता, पत्नी व बच्चे काफी चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है