श्री गणेश नर्सिंग होम के अंदर दवा दुकान में छापा, पांच लाख रुपये की अवैध दवा बरामद

अवैध नर्सिंग होम श्री गणेश नर्सिंग होम एवं उसके अंदर संचालित हो रहे बिना लाइसेंस की दवा दुकान में शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम और नगर थाना पुलिस द्वारा घंटों छापेमारी की गई

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 6:49 PM

शिवहर: शहर के थाना रोड स्थित कर्मचारी भवन के पास से पेट्रोल पंप तक जाने वाली गली में अवस्थित अवैध नर्सिंग होम श्री गणेश नर्सिंग होम एवं उसके अंदर संचालित हो रहे बिना लाइसेंस की दवा दुकान में शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम और नगर थाना पुलिस द्वारा घंटों छापेमारी की गई. ड्रग्स विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में टैबलेट, सीरप, इंजेक्शन, खाली डिब्बे, रैपर व नकली और एक्सपायरी दवाएं करीब पांच लाख रुपये से अधिक की दवाएं बरामद की गयी. औषधि विभाग के असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बैरगनिया निवासी नवल किशोर साह एवं अखता निवासी चंदन कुमार द्वारा शिवहर शहर में अवैध श्री गणेश नर्सिंग होम संचालित की जा रही है. जिसमें अवैध तरीके से दवा दुकान भी संचालित हो रही है. जिसको लेकर औषधि निरीक्षक महेश कुमार, राहुल कुमार एवं एसआई लखिंद्र कुमार के साथ अन्य पुलिस बलों द्वारा उक्त अवैध नर्सिंग होम में जांच एवं छापेमारी शुरू की गयी. इस बीच छापेमारी के दौरान ही उक्त अवैध नर्सिंग होम के डॉ. रमेश कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह व डॉ. अमित कुमार फरार हो गए. कहा कि छापेमारी के दौरान जांच में बिना फ्रिजींग के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन एवं डायजेपाम इंजेक्शन के साथ एंटिबायोटिक्स सहित अन्य पांच लाख रुपये से अधिक राशि की अवैध दवा जब्त की गयी है. उक्त अवैध नर्सिंग होम को सील करते हुए संचालक नवल किशोर साह एवं चंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version