शक के आधार पर दवा दुकान में छापेमारी
डीआईओ अरुण कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर शुक्रवार की दोपहर में शहर से सटे मेहसौल पूर्वी गांव स्थित मोनू मेडिसिन दवा दुकान में छापेमारी की गयी.
सीतामढ़ी. डीआईओ अरुण कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर शुक्रवार की दोपहर में शहर से सटे मेहसौल पूर्वी गांव स्थित मोनू मेडिसिन दवा दुकान में छापेमारी की गयी. जिसमें करीब 53 तरह की दवा को जब्त की गयी. जिसकी बाजार में लाखों रुपये की कीमत बताया गया है. वहीं तीन तरह की दवा की सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं. दवा निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोनू मेडिसिन दवा दुकान में दुकानदार के द्वारा गलत ढंग से दवा की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर टीम के साथ करीब 2 बजे दुकान पर पहुचकर दवा की जांच की गयी. दुकान में रखे 53 तरह की दवा को जब्त की गयी. वही 3 दवा की सैंपल को पैंक कर जांच के लिए संबंधित कार्यालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. वही दवा दुकानदार से कागजात की मांग की गयी. दुकानदार को दवा की सभी कागजात लेकर कार्यालय बुलाया गया है. कागजात पेश नहीं करना पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बताया कि शहर व सटे स्थानों पर खोले गये सभी दुकानो की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है