पहाड़पुर बागमती नदी में अवैध बालू खनन की सूचना पर की छापेमारी

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को फतहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा स्थित बागमती लिंक चैनल (पुरानी धार) में अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:18 PM

शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को फतहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा स्थित बागमती लिंक चैनल (पुरानी धार) में अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी की गई. डीएम व एसपी के छापेमारी के दौरान अवैध खनन के साक्ष्य तो मिले.परंतु मौके वारदात पर कोई भी वाहन या व्यक्ति की जब्ती नहीं संभव हो सकीं है. छापेमारी से लौटने के दौरान मथुरापुर में एक व्यक्ति के दरवाजे पर तीन ट्रैक्टर बिना निबंधन के बरामद किया गया.जिसमें से दो ट्रैक्टर के ढ़ाले पर मिट्टी के साक्ष्य मिलते ही डीएम के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा दोनों ट्रैक्टर को फतहपुर थाना में जमा करवा दिया गया.

तीन ट्रैक्टर के विरुद्ध चालान

डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी सिमरन कुमारी को तीनों ट्रैक्टर के विरुद्ध चालान काटते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. तथा लिंक चैनल पर अवैध खनन के साक्ष्य पर बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं खनन विभाग को प्राथमिकी करने का निर्देश दिया गया.साथ ही फतहपुर थाना प्रभारी को उक्त स्थल पर सतत निगरानी बरतने के निर्देश दिया गया.मौके पर धावा दल में एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version