सीतामढ़ी. बीते शुक्रवार की रात से शुरू बारिशों का दौर रविवार की सुबह थमा. बाद में धीरे-धीरे आसमान से बादलों के छंटने का सिलसिला शुरू हुआ. कई घंटे तक धूप भी खिली रही. धूप खिलने के बाद लोगों ने उमस महसूस किया. हालांकि, बीच-बीच में आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही और शीतल हवा भी चलती रही. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने भारत मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी के हवाले से बताया कि अगले चार-पांच दिन तक रविवार की तरह ही मौसम बने रहने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को दो-तीन घंटे के लिए धूप निकलेगी. आसमान में बादल छाए रहने और इस बीच अलग-अलग क्षेत्रों में पांच से 10 एमएम तक बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा ऐसा पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है