अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे पर सदर अस्पताल से निकली रैली

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल के सभा कक्ष में उपाधीक्षक डॉ सुधा झा की उपस्थिति में नर्सिंग कर्मी के द्वारा केक काटकर नर्सिंग डे मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:06 PM

सीतामढ़ी. अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर रविवार को सदर अस्पताल के सभा कक्ष में उपाधीक्षक डॉ सुधा झा की उपस्थिति में नर्सिंग कर्मी के द्वारा केक काटकर नर्सिंग डे मनाया गया. विदित हो कि हर वर्ष 12 मई को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे मनायी जाती है. जिसमें नर्सिंग कर्मी के द्वारा मरीजों की सेवा को अपना सबसे बड़ा धर्म के तहत काम करने की शपथ लेते हैं. इस अवसर पर उपाधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग कर्मी का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होती है. कर्मी सीधे मरीज के संपर्क में रहती हैं. शनिवार की शाम नर्सिंग डे के पूर्व सदर अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मी सदर अस्पताल परिसर से एक रैली निकाली. रैली सदर अस्पताल से बाटा गली, अस्पताल रोड होते हुए सदर अस्पताल पहुंची. मौके पर अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ,मेट्रोन मीना कुमारी, कुमकुम कुमारी, लीलावती कुमारी, सुजाता कुमारी, सुशील जायसवाल, मंजू कुमारी, नीरा, राजबाला, रंजू ओम कांत शर्मा, आशीष शर्मा, सौरभ कुमार शर्मा, भगवान सहाय प्रजापति, प्रह्लाद चौधरी, विनीत पांडेय, शालिनी भारती, ममता कुमारी, विपिन बिहारी सिंह, चंदन कुमार, राघवेंद्र झा आदि लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version