फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में रमनैका का लाइनर राजाराम गिरफ्तार

फाइनेंस कर्मी से लूट में लाइनर की भूमिका निभाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के रमनैका गांव निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र राजाराम पासवान के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:21 PM

परिहार. फाइनेंस कर्मी से लूट में लाइनर की भूमिका निभाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के रमनैका गांव निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र राजाराम पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे उसके घर से ही गिरफ्तार किया. बीते 13 जनवरी की परिहार जगदर पथ में रमनैका गांव के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी वैशाली जिला के तिषिऔता थाना अंतर्गत चकैया गांव निवासी राहुल कुमार से एक लाख 22 हजार रुपए, एक टैब एवं एक मोबाइल लूट लिया था. इस घटना में राजा राम ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. पुलिस ने राजाराम से लूट गए 4100 रुपए एवं राजाराम का मोबाइल जब्त किया है. पुलिस इस मामले में बीते 15 जनवरी को दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पूर्व में गिरफ्तार हुए अपराधियों में बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी अशोक दास तथा बथनाहा थाना क्षेत्र के हरि बेला गांव निवासी लालबाबू सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस ने इनके पास से लूट में प्रयोग किया पल्सर बाइक जप्त किया था. उनके पास से लूटा गया टैब एवं मोबाइल भी बरामद हुआ था. राहुल भारत फाइनेंस बैंक के परवाहा चौक स्थित ब्रांच में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है. मामले को लेकर राहुल ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अपराधियों की पहचान में जिला की टेक्निकल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version