नौ मई से शुरू हो रही है रामभद्राचार्य जी की दिव्य श्रीराम-कथा

लक्ष्मी स्वरूपा जगज्जननी मां जानकी की प्राकटयस्थली, पुनौरा धाम में जानकी नवमी के पावन अवसर पर आगामी नौ मई यानी परसों से शुरू होने वाले तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज की दिव्य श्रीराम-कथा की तैयारियां अंतिम चरण में है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:38 PM

सीतामढ़ी. लक्ष्मी स्वरूपा जगज्जननी मां जानकी की प्राकटयस्थली, पुनौरा धाम में जानकी नवमी के पावन अवसर पर आगामी नौ मई यानी परसों से शुरू होने वाले तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज की दिव्य श्रीराम-कथा की तैयारियां अंतिम चरण में है. आयोजक मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार, कथा पुनौरा धाम सथित सीता प्रेक्षा-गृह में होगी. इसको लेकर कथा भवन, यात्री निवास व पर्यटन भवन समेत पूरे मंदिर परिसर की बृहद साफ-सफाई करायी जा रही है. रविवार की देर शाम को मिथिला राघव परिवार के आवेदन के आलोक में सदर एसडीओ संजीव कुमार कथा भवन समेत पूरे मंदिर परिसर में तैयारियां का जायजा लिया. खनन विभाग के अधिकारी को सीता प्रेक्षागृह के दक्षिण वाले गड्ढे को भरकर समतल करने का निर्देश दिया. वहीं, आयोजन समिति के संयोजक राम शंकर शास्त्री ने एसडीओ को एक आवेदन देकर सात मई तक तीनों भवनों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराकर समिति को हस्तगत कराने का आग्रह किया. एसडीओ ने स-समय बिजली व्यवस्था को बहाल करने का भरोसा दिया. एसडीओ ने कहा कि कथा सुनने करने आने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग और जगतगुरु की सुरक्षा के लिए सदर डीएसपी के माध्यम पुनौरा थाने की पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक से संपर्क कर यात्री निवास और पर्यटन भवन को हस्तगत कराने की व्यवस्था की जा रही है. एसडीओ ने कहा कि नौ दिवसीय कथा के दौरान वृहद साफ-सफाई के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है. जगतगुरु समेत देश के विभिन्न राज्यों एवं पड़ोसी देश नेपाल से महोत्सव में शामिल होने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है. इस अवसर पर मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास के सचिव राम छबिला चौधरी अधिवक्ता, कथा संयोजक राम शंकर शास्त्री, धनुषधारी प्रसाद सिंह, सुधीर रंजन तथा मंदिर न्यास समिति के सदस्य श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version