कोरेंटिन सेंटर पर प्रवासियों का हंगामा, रोड़ेबाजी में बीडीओ घायल

कोरेंटिन सेंटर पर प्रवासियों का हंगामा, रोड़ेबाजी में बीडीओ घायल

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2020 11:46 PM

सुरसंड (सीतामढ़ी) : ‘आजादी चाहिए’ का नारा लगाते हुए नगर के सरयू उच्च विद्यालय में कोरेंटिन किये गये सैकड़ों प्रवासियों ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर हंगामा किया. प्रवासियों ने एसएच 87 पर लकड़ी रखकर चार घंटे तक यातायात ठप रखा. इनका आरोप था कि 14 दिन कोरेंटिन सेंटर में रहने के बाद भी उनलोगों को मुक्त नहीं किया जा रहा है.

सूचना मिलने के बाद बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ सह नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, आरओ सह नोडल पदाधिकारी मणिभूषण कुमार, थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह, दारोगा श्याम बिहारी उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे और प्रवासियों को समझाने का प्रयास किया.

प्रवासी बांस-बल्ला लेकर खदेड़ने लगे और रोड़ेबाजी की. सभी अधिकारियों ने आसपास के घरों मे छुपकर अपनी जान बचायी. इस दौरान बीडीओ गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version