रामसेवक सिंह की प्रतिमा का अनावरण
जिला मुख्यालय स्थित रामसेवक सिंह महिला महाविद्यालय में भूमि दाता रामसेवक सिंह का मूर्ति स्थापित कराया गया है.
डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित रामसेवक सिंह महिला महाविद्यालय में भूमि दाता रामसेवक सिंह का मूर्ति स्थापित कराया गया है. जिसका अनावरण उनकी चिकित्सक पुत्री डॉक्टर रंगीला सिंह के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ तरुणेश्वर प्रसाद सिंह समेत उनके परिवार के सभी सद्स्य शामिल हुए. बताया गया कि यह कार्यक्रम बहु-प्रतिक्षित था, क्योंकि इस वर्ष महाविद्यालय अपनी 57वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस अवसर पर डॉक्टर रंगीला सिंह ने शिक्षा पर चर्चा करते हुए अपने व अपने डॉक्टर पति के जीवनी पर आधारित अपनी स्वयं की लिखी हुई पुस्तक महाविद्यालय में शिक्षकों को भेंट किया. साथ ही इस पुस्तक को छात्राओं के लिए पुस्तकालय में उपलब्ध कराया गया. इस दौरान उन्होंने मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सिंगल यूजर प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने के लिए छात्राओं व सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने एक बैग वितरण किया. इस मौके पर प्रोफेसर अर्पणा कुमारी, अमिताभ सिंह नंदन, सुनीता सिंह, अभिषेक सिंह, सीमा सिंह, आर्य नंदन व अन्य नंदन समेत बड़ी संख्या में शिक्षक समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है