डीआरसीसी में आज से शुरू होगी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की री-काउंसलिंग

स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी जो पूर्व में निर्धारित काउंसलिंग में विभिन्न कारण से अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा सके थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:06 PM

डुमरा. स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी जो पूर्व में निर्धारित काउंसलिंग में विभिन्न कारण से अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा सके थे, वैसे शिक्षक अभ्यर्थियों की री-काउंसलिंग 21 से 25 नवंबर तक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. बताया गया है कि काउंसलिंग सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी, जो पांच टाइम स्लॉट में संपन्न होगी. विभाग के अनुसार कुल 918 अभ्यर्थियों का री-काउंसलिंग होना है, जिसमे 21, 22 व 23 नवंबर को तीन-तीन सौ तो 25 नवंबर को 18 अभ्यर्थी शामिल है. डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने काउंसलिंग को लेकर बनाए गए पांच काउंटरों पर अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है. साथ ही मुख्य द्वार पर शिक्षक अभ्यर्थियों के उपस्थिति के लिए काउंटर एक काउंटर स्थापित कराया गया है.

— पांच स्लॉट में संपन्न होगी काउंसलिंग

• पहला स्लॉट- 09:00बजे से 10:30 बजे तक

• दूसरा स्लॉट- 10:30 बजे से 12:00 बजे तक

• तीसरा स्लॉट-12:00 बजे से 01:30 बजे तक

• चौथा स्लॉट- 01:30 बजे से 03:00 बजे तक

• पांचवा स्लॉट- 03:00 बजे से 04:30 बजे तक

— टाइटिल में परिवर्तन होने पर देना होगा शपथ पत्र

बताया गया है कि किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटिल व मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के टाइटिल में परिवर्तन होने के कारण आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया गया शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर उनके नाम व टाइटिल को सही मानते हुए सत्यापन किया जायेगा. वहीं प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करते हुए पंजी संधारण करेंगे एवं प्रमाण पत्रों पर क्रम संख्या अंकित करते हुए फोल्डर में सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेंगे. वहीं प्रतिदिन काउंसलिंग के समाप्ति उपरांत प्रमाण पत्रों को तिथिवार व स्लॉटवार संधारित कर सील बंद बक्से में त्रि-सदस्यीय दल को उपलब्ध कराएंगे.

—क्या कहते हैं अधिकारी

अभ्यर्थियों की री-काउंसलिंग को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. काउंसलिंग सुबह 9 बजे से डीआरसीसी में पांच टाइम स्लॉट में सम्पन्न होगी. काउंसलिंग के लिए बनाये गए पांच काउंटरों पर अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत करा दिया गया है.

—प्रमोद कुमार साहू, डीईओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version