Loading election data...

14 पैक्सों पर कार्रवाई की अनुशंसा

जिले के दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्ष द्वारा सीएमआर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. बार -बार के निर्देश के बावजूद उक्त पैक्स अध्यक्ष हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:50 PM

सीतामढ़ी. जिले के दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्ष द्वारा सीएमआर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. बार -बार के निर्देश के बावजूद उक्त पैक्स अध्यक्ष हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए है. पैक्स अध्यक्षों की कार्यशैली से खफा होकर जिला प्रबंधक ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र भेज संबंधित पैक्सों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. इससे पूर्व भी अन्य पैक्सों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया था. जिन पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, उनमें मेजरगंज पैक्स, कड़रबाना पैक्स के आलावा मानिकचौक पश्चिमी, सिरौली प्रथम, पिपरा विशनपुर, जानीपुर, बभनगामा, गिसारा, डुमरा पैक्स, बेंगाही रामनगर, रून्नीसैदपुर उत्तरी, परसौनी मैलवार व मदनपुर समेत अन्य पैक्स शामिल है. उक्त पैक्सों पर एसेप्टेंस ऑर्डर के विरुद्ध सीएमआर उपलब्ध नही कराने का आरोप है. जिला प्रबंधक ने डीसीओ से इन पैक्सों को सीएमआर की शीघ्र आपूर्ति करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है. उन्होंने ससमय सीएमआर उपलब्ध नहीं कराने वाले पैक्सों पर ठोस कार्रवाई करने की भी अनुशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version