अवैध वसूली करने वाली एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा
सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर बुधवार को एएनएम निर्मला
सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर बुधवार को एएनएम निर्मला कुमारी के द्वारा बच्चों को टीका लगाने के बदले रुपये लेने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय से आरोपी एएनएम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पत्र जारी किया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि 10 अप्रैल को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी के प्रतिरक्षण केंद्र में प्रतिनियुक्त एएनएम निर्मला कुमारी द्वारा टीका हेतु आए लाभार्थी के परिजन से रूपये लिया जाता है. ऐसा कुछ आमजनों द्वारा इसका वीडियो प्रमाण सहित दिखाया गया है. जांच कर एएनएम निर्मला कुमारी पर अपने स्तर से उचित कार्रवाई की जाए. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा एके झा ने बताया कि एएनएम निर्मला कुमारी के द्वारा रुपये लेते वीडियो दिखाई गयी है. जिसके आलोक में उपाधीक्षक से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. विदित हो कि 10 अप्रैल को टीकाकरण केंद्र पर एएनएम के द्वारा लभार्थी से रुपये लिये जाने का फोटो व वीडियो सामने आया था.