बादल छाने और पुर्वा हवा चलने से चिलचिलाती गर्मी से राहत

जिले में पिछले तीन दिन से लगातार आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. उपर से रुक-रुककर कभी धीमी तो कभी मध्यम पुर्वा हवा चल रही है,

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:54 PM

सीतामढ़ी. जिले में पिछले तीन दिन से लगातार आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है. उपर से रुक-रुककर कभी धीमी तो कभी मध्यम पुर्वा हवा चल रही है, जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी से जिलेवासियों को थोड़ी राहत मिली हुई है. हालांकि, बादल और हवा के बीच भी दिन में कई बार लोग उमस और पसीने के कारण असहज महसूस कर रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 38 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, इसलिए उमस महसूस हुआ. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी हो सकती है. यानी सोमवार की तुलना में मंगलवार का दिन कम गर्म रह सकता है. मंगलवार की रात को छिटपुट बारिश भी संभव है. इसके बाद तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से और राहत मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version