बाढ़ राहत कार्यो की समीक्षा बैठक में बोले डीएम, आवागमन बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों की करें मरम्मत
पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाए.
डुमरा. जिले के रुन्नीसैदपुर व बेलसंड प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यो को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय ने समीक्षा बैठक किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग व पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र मरम्मती कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सड़कों को मोटरेबल करें, ताकि आवागमन बहाल हो सके. अधिक क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाय. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया जाए कि बाढ़ प्रभावी दोनों ही प्रखंडों में ऐसे कितने सड़क क्षतिग्रस्त हुए हैं. साथ ही बेलसंड एवं रुन्नीसैदपुर के अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त सड़कों को चिन्हित करते हुए शीघ्र ही उसका मरम्मती करना सुनिश्चित किया जाए. –पशु क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें वहीं जिला पशुपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशु क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. पशुपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसका आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 75 क्विंटल पशु चारा का वितरण कर दिया गया है. साथ ही पशु चिकित्सा मोबाइल भान भी चलाए जा रहे हैं एवं पशु दवा का वितरण भी किया जा रहा है. वहीं डीएओ ने बताया कि कृषि क्षति का आकलन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. दो से तीन दिनों में इस संबंध में प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जाएगा. –28332 सुधा मिल्क पाउडर का किया गया वितरण वही डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा जानकारी दी गई कि बाढ़ प्रभावित दोनों ही प्रखंडों में बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक 28332 सुधा मिल्क पाउडर वितरण किया गया है. इस मौके पर एसपी मनोज कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय, डीएलएओ विकास कुमार व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है