9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन को मिली नर्सिंग होम की जांच की जिम्मेवारी

डीएम रिची पांडेय ने गुरूवार को आकांक्षी जिला को लेकर अबतक की तैयारी की समीक्षा की. इसमें सिविल सर्जन को नर्सिंग होम की जांच की जिम्मेवारी दी गयी.

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने गुरूवार को आकांक्षी जिला को लेकर अबतक की तैयारी की समीक्षा की. इसमें सिविल सर्जन को नर्सिंग होम की जांच की जिम्मेवारी दी गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक निशिकांत, जिला योजना सह नीति के जिला नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सुमन, पिरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार एवं प्रोग्राम लीड रोहित कुमार भी मौजूद थे. मौके पर डीएम ने आकांक्षी जिला के सभी सूचकांकों की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को उचित सुधार के लिए निर्देश दिया. कहा, कार्य योजना ऐसी बनायी जाए, जिससे कि समाज में रह रहे नागरिक को उसका लाभ मिल सके. नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के छह सूचकांकों व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के छह सूचकांकों का शत-प्रतिशत उपलब्धि आगामी तीन महीनों में पूर्ण करने और इसके कार्य योजना की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा. — सेवाओं का लाभ लोगों को मिले

जिला योजना सह नीति के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आयोग द्वारा अभियान के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के स्वास्थ्य के दो सूचकांक प्रथम तिमाही में गर्भवती का पंजीकरण व बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, पोषण का सूचकांक, गर्भवती को टीएचआर, शिक्षा के दो सूचकांक शत प्रतिशत विद्यालयों में विद्युत की उपलब्धता व शैक्षणिक सत्र के आरंभ के एक माह के अंदर पाठ्य पुस्तक का वितरण तथा कृषि के सूचकांक लक्ष्य के अनुरूप सॉइल हेल्थ कार्ड बनाने हेतु सभी विभाग कार्य योजना जिला योजना कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही डीएम के द्वारा पूरे जिले के नर्सिंग होम का निरीक्षण करते हुए गैर पंजीकृत नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. साथ ही सरकारी संस्थानों के द्वारा प्रदत सेवाओं की गुणवत्ता की समय समय पर जांच करने का निर्देश भी दिया गया, जिससे समुदाय को सही सुविधा समय से मिल सके. बैठक में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार झा, डीइओ, जिला समन्यवक (एनएनएम), एसीएमओ, जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बैरगनिया प्रखंड के सीएचसी प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें