सिविल सर्जन को मिली नर्सिंग होम की जांच की जिम्मेवारी
डीएम रिची पांडेय ने गुरूवार को आकांक्षी जिला को लेकर अबतक की तैयारी की समीक्षा की. इसमें सिविल सर्जन को नर्सिंग होम की जांच की जिम्मेवारी दी गयी.
सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने गुरूवार को आकांक्षी जिला को लेकर अबतक की तैयारी की समीक्षा की. इसमें सिविल सर्जन को नर्सिंग होम की जांच की जिम्मेवारी दी गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक निशिकांत, जिला योजना सह नीति के जिला नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सुमन, पिरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार एवं प्रोग्राम लीड रोहित कुमार भी मौजूद थे. मौके पर डीएम ने आकांक्षी जिला के सभी सूचकांकों की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को उचित सुधार के लिए निर्देश दिया. कहा, कार्य योजना ऐसी बनायी जाए, जिससे कि समाज में रह रहे नागरिक को उसका लाभ मिल सके. नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के छह सूचकांकों व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के छह सूचकांकों का शत-प्रतिशत उपलब्धि आगामी तीन महीनों में पूर्ण करने और इसके कार्य योजना की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा. — सेवाओं का लाभ लोगों को मिले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
