स्वच्छता शुल्क वसूली के लिए की समीक्षात्मक बैठक

प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडे ने शनिवार को स्वच्छता बिहार अभियान के तहत स्वच्छता शुल्क वसूली के लिए समीक्षात्क बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:18 PM

पुरनहिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडे ने शनिवार को स्वच्छता बिहार अभियान के तहत स्वच्छता शुल्क वसूली के लिए समीक्षात्क बैठक की. मौके पर स्वच्छता शुल्क की वसूली में अपेक्षित प्रगति को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. कहा कि प्रत्येक पंचायत में सूखा, गीला कचरा उठाव को लेकर प्रत्येक धारक से स्वच्छता शुल्क के रूप में 30 रुपये की दर से वसूली की जानी है. इसमें अपेक्षित प्रगति के लिए महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत सचिव, जीविका कोऑर्डिनेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया कि शुल्क वसूली में प्रगति लाएं. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के चार पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र बनाया जा चुके हैं. शेष चार पंचायतों में केंद्र बनाए जाने के लिए पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड समन्वयक गगन मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत सचिव संतोष कुमार, कुणाल कुमार, सुमित कुमार, सुबोध कुमार, नूतन द्विवेदी, सुषमा कुमारी, निशांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version