एसडीओ ने अधिकारियों के साथ की लोस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ, वरीय पदाधिकारी कोषांग, नोडल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी के साथ विभिन्न बिंदुओं पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:49 PM

पुपरी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ, वरीय पदाधिकारी कोषांग, नोडल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी के साथ विभिन्न बिंदुओं पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. एसडीओ ने पदाधिकारियों को क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व सभी मतदान केंद्रों का गहन समीक्षा करते हुए मतदान केंद्रों पर रैम, शौचालय, बिजली, पानी व जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की. कहा गया कि किसी मतदान केंद्र पर किसी तरह की कर्मी या मतदान केंद्र तक पहुंचाने का रास्ता बिजली पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है, तो इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को दें,. ताकि मतदान से पूर्व सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली जाए. इसके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले, असामाजिक तत्वों पर दबंग किस्म के लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया. सभी मतदान केंद्रों को चिन्हित कर उनके रूट चार्ट के रूपरेखा तैयार कर बड़े अधिकारियों को अवगत करायें और चुनाव को लेकर सभी अधिकारी पूरी तरह तैयार रहें. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी कृपाशंकर चौधरी, बाजपट्टी बीडीओ संदीप सौरभ व अन्य सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version