11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की

meeting was held under the chairmanship of General Observer Aman Veer Singh.

डुमरा. लोकसभा निर्वाचन को लेकर सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अबतक की गयी तैयारियों का शनिवार को समाहरणालय में सामान्य प्रेक्षक अमन वीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस प्रेक्षक दिवाकर शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी के साथ-साथ सभी कोषांगों के नोडल व वरीय अधिकारी शामिल हुए. अबतक की गयी सभी तैयारियों से डीएम ने प्रेक्षक को अवगत कराया. वहीं, सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांगों का समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन के आयोजन को लेकर अधिकारियो को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. उन्होंने सभी कोषांग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी-विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या की जानकारी प्राप्त किया. प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई न हो. सामान्य प्रेक्षक ने मतदान के दिन व्हीलचेयर की उपलब्धता, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग के तहत वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, सामग्री व आइटी कोषांग द्वारा की गयी तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया. सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सोशल मीडिया में फेक न्यूज व पेड न्यूज का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करे. उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के तहत किया जा रहे हैं. कार्यों की भी जानकारी प्राप्त किया. व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल अधिकारी को निर्देश किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी तरह के व्यय पर नजर रखें व उन्हें बुक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें