नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म का आरोपी रेयाज गिरफ्तार

एक महीने पहले नाबालिग चचेरी बहन के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:22 PM

परिहार. एक महीने पहले नाबालिग चचेरी बहन के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार इस आरोपी को न्यायालय में पेश किया किया गया है. थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने बताया कि विगत 19 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज करवाया गया था कि आरोपी चचेरा भाई रियाज अपनी चचेरी नाबालिग बहन से दो वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा. इसी बीच पीड़िता पांच माह की गर्भवती हो गई, शादी करने की बात पर वो मना कर दिया. इसपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. तब से रियाज फरार हो गया था. जिसकी तलाश में कई बार छापेमारी की गई. लेकिन वह हाथ नहीं आया. गोपनीय सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version