चिह्नित 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आरआइ टीकाकरण किया गया
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के चिह्नित 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए आरआई टीकाकरण किया गया.
सुप्पी. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के चिह्नित 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए आरआई टीकाकरण किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश ने बताया की बच्चों को 12 प्रकार के जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए एवं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस बचाव के लिए प्रत्येक सप्ताह चिह्नित स्थलों पर आरआई टीकाकरण किया जाता है, जिसमें खसरा, दिमागी बुखार, डिप्थेरिया, पोलियो, कुकुर खासी, निमोनिया व टिटनेश आदि का टीका शामिल है. कुछ टीका लेने के बाद बच्चों को बुखार लगता है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. 72 घंटे में बुखार अपनेआप ठीक हो जाता है. दर्द होने पर टीका लगने वाले जगह पर 24 घंटे बाद ठंडा पानी से सिकाई करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है