रीगा. स्थानीय रेलवे स्टेशन टोला मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को रीगा अजीत इलेवन बनाम रंजीतपुर क्रिकेट टीम के बीच हुआ. रंजीतपुर की टीम आठ विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. जबकि रीगा की टीम चार विकेट खोकर ही निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इस प्रकार रीगा की टीम ने 6 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया. मुख्य अतिथि ने बिट्टू यादव को मैन ऑफ द मैच एवं जयप्रकाश को मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया. वहीं, विजेता एवं उपविजेता टीम को पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, बीडीओ संजय पाठक व विनय कुमार झा ने पुरस्कृत किया. कमेंटेटर की भूमिका में रेडियो कमेंटेटर नीरज कुमार एवं जफीर आलम रहे. मौके पर आयोजक अजीत प्रियदर्शी, शंभू पासवान, केशव झा, प्रमुख फुटबाॅलर सुरेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धीरज मंडल, संजीव कुमार चौधरी, सुशील कुमार व पप्पू पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है