आधा दर्जन स्कूल जाने वाली सड़क बदहाल

कुम्मा मंगल बाजार से उत्तर की दिशा में बथनाहा, सोनबरसा व परिहार प्रखंड को जोड़नेवाली ग्रामीण सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 10:57 PM

सुरसंड. कुम्मा मंगल बाजार से उत्तर की दिशा में बथनाहा, सोनबरसा व परिहार प्रखंड को जोड़नेवाली ग्रामीण सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क यह पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है. करीब दो दशक पूर्व में बनी इस ग्रामीण सड़क की पहचान मिटने के कगार पर है. गिट्टी के उड़ जाने से अब ईंट सोलिंग भी दिखाई देने लगा है. यह सड़क पूर्व मंत्री स्व सूर्यदेव राय व डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कुमार वीरेंद्र सिंह के गांव बथनाहा प्रखंड के सिरसिया गांव को भी जाती है. सिरसिया के बगल का नरहा व महुआवा समेत अन्य गांव भी बथनाहा प्रखंड में ही पड़ता है. सड़क के जर्जर हो जाने से उस क्षेत्र के लोगों को बथनाहा प्रखंड कार्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क की दयनीय स्थिति को देख टेंपो या कोई भी वाहन सवारी लेकर उक्त पथ में जाने से परहेज करते हैं. नतीजतन लोगों को दूसरे मार्ग से अधिक किराया देकर लंबी दूरी तय करने की विवशता है. जबकि उक्त पथ में करीब आधा दर्जन सरकारी स्कूल भी है. जहां बरसात के मौसम में शिक्षकों व छात्रों आने जाने में काफी परेशानी होती है. खासकर सुरसंड प्रखंड समेत पूर्वी क्षेत्र के लोगों के लिए इस मार्ग से सोनबरसा जाने में समय की काफी बचत होती थी. जिन्हें अब लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है. करड़वाना पंचायत के मुखिया कौशल किशोर, कुम्मा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो मोहसिन व समाजसेवी पूरन साह ने उक्त सड़क के मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version