सड़कों को कराया गया खाली
नगर निगम की ओर से पिछले चार दिन से लगातार शहर में सड़क खाली करो अभियान चलाया जा रहा है.
सीतामढ़ी. नगर निगम की ओर से पिछले चार दिन से लगातार शहर में सड़क खाली करो अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को चाथे दिन भी जिला मुख्यालय में समाहरणालय गेट से लेकर डीएम कोठी व शंकर चौक समेत अन्य सड़कों पर सघन अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गयी. कई अतिक्रमणकारियों के सामान जब्त किये गये. कइयों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए विभिन्न अतिक्रमणकारियों से करीब सात हजार रुपये बतौर जुर्माने के रूप में वसूला गया. वहीं, अतिक्रमणकरियों को सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि वे दोबार अतिक्रमण करते पाये गये, तो और अधिक जुर्माने की वसूली की जायेगी. जानकारी टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद ने दी. बताया कि नगर प्रबंधक व नगर थाने की पुलिस समेत दर्जनों निगम कर्मी इस अभियान में शामिल थे. वहीं, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि लगातार एक महीने तक अभियान चलाने की योजना बनायी गयी है, क्योंकि अतिक्रमण खाली करवाया जाता है, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से सड़कों का अतिक्रमण कर लिया जाता है, इसलिये इस बार लगातार अभियान चलाने की योजना बनायी गयी है, ताकि अतिक्रमणकारियों की आदत में सुधार लाया जा सके. इसके लिये एसपी को पत्र लिखकर एक महीने के लिये पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है