बेलसंड. थाना क्षेत्र के जेएस कालेज रोड में अवस्थित सब के इम्पेक्ट माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड बैंक में घुसकर चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि शनिवार की शाम 5 बजे अपाचे बाइक पर सवार चार बदमाश बैंक के अंदर घुस गये. वहां उन्होंने ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर 36,770 रुपया लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश चंदौली की तरफ भाग निकले. चार की संख्या में बदमाश पिस्टल व चाकू से लैश थे. शाखा प्रबंधक के अनुसार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए ब्रांच में तोड़फोड़ की. मैनेजर ने इसकी लिखित शिकायत थानाध्यक्ष से की है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान की जा रही है. संभावित स्थानों पर छापेमारी भी पुलिस कर रही है. जल्द ही मामले में संलिप्त बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है