अज्ञात बदमाशों ने शाखा डाकपाल से की लूटपाट

थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत कुसुमपुर बखरी गांव निवासी कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 7:26 PM

रीगा. थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत कुसुमपुर बखरी गांव निवासी कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वे शिवहर जिला अंतर्गत पुरनहिया प्रखंड के सोनौल सुल्तान गांव में भारतीय डाक विभाग में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं. काम के बाद घर लौटने के दौरान अज्ञात नंबर से कॉल आया कि बच्चों का आधार कार्ड और खाता खुलवाना अनिवार्य है. उफरौलिया गांव के समीप आ जाइए. आधार कार्ड और खाता दोनों बन जाएगा. उपरोक्त जगह पर जब पहुंचा, तो देखा कि दो बाइक पर छह युवक खड़ा था. एक युवक उनसे बात करने लगा और बाइक की चाबी छीनकर सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक दिया. अन्य युवक लाठी-डंडा से प्रहार करने लगे. वे नीचे गिर गये. इतने में हाथ से बैग छीनकर सभी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गया. बताया कि बैग में मोबाइल, 45 हजार रुपये नगद, आधार कार्ड व पोस्ट ऑफिस से संबंधित दर्जनों कागजात थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जबरन घर खाली कराने का विरोध करने पर सास-बहु को जख्मी किया रीगा. थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी लालबाबू महतो की पत्नी फूल कुमारी देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें विमल देवी, धर्मेंद्र महतो, रोशनी कुमारी, प्रदीप कुमार व लालबाबू नामक व्यक्ति को आरोपित किया है. आरोप है कि जबरदन घर खाली कराने का विरोध करने पर पीड़ित को लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बचाव में आयी बहु रोशनी देवी के साथ भी मारपीट की गयी. दोनों का इलाज सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version