पुनौरा में इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक से आठ लाख की लूट
सीतामढ़ी-रीगा रोड के पुनौरा थाना क्षेत्र स्थित खैरवा गांव स्थित पुल के पास बुधवार की दोपहर में दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-रीगा रोड के पुनौरा थाना क्षेत्र स्थित खैरवा गांव स्थित पुल के पास बुधवार की दोपहर में दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान थाना क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी पलटन साह के पुत्र विजय कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. लूट में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसमें एक अपाचे बाइक सवार अपराधकर्मी का चेहरा सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, विजय गांव में सीएसपी केंद्र चलाते हैं. सुबह 10 बजे बाइक से सीतामढ़ी नगर स्थित इंडियन बैंक आकर आठ लाख रुपये की निकासी सीएसपी केंद्र के लिए किया. रुपये निकासी के बाद बाइक से पीठ पर बैग रखकर घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक उजले रंग की अपाचे पर दो व एक ब्लू अपाचे पर एक बदमाश पिस्टल के बल पर आगे से घेरकर बाइक को रुकवाया दिया. बाइक रोकने पर जबरदस्ती रुपये से भरा बैग छीनकर रीगा की तरफ फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के साथ रीगा रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान की जा रही है. बताया है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि आरोपी इंडियन बैंक के पास से ही पीड़ित का पीछा कर रहा था. अबतक प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है