18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamarhi : एक माह बाद लूट के शिकार युवक ने बदमाश को खुद दबोचा

सीतामढ़ी. डुमरा थाने अतंर्गत एक मामले में लूट के शिकार एक युवक ने बदमाश को खुद पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

सीतामढ़ी. डुमरा थाने अतंर्गत एक मामले में लूट के शिकार एक युवक ने बदमाश को खुद पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बताया गया कि गत 3 अगस्त को मुरादपुर हाईस्कूल के पास हाइवे पर झपटामार गिरोह के बाइक सवार बदमाश ने बाजितपुर निवासी संजय दास की मोबाइल छीन लिया था. बदमाश के भागने के दौरान संजय ने उसकी बाइक नंबर दर्ज कर ली थी. वहीं उक्त बाइक नंबर के आधार पर डुमरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. युवक का आरोप है कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की, बल्कि डांट-फटकार कर भगा दिया. पीड़ित युवक संजय का कहना है कि गत 15 दिनों तक रोजाना थाने का चक्कर लगाते रहे. इसके बाद उन्होंने हाइवे से लेकर शहर तक की सड़कों पर उक्त बाइक चालक की तलाश करने लगे. इस क्रम में दो सितंबर को वे सीतामढ़ी शहर के ओल्ड एक्सचेंज रोड में गए थे. जहां उन्होंने बाइक नंबर से पहचान कर ली. बदमाश उन्हें देखकर बाइक लेकर भागने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उक्त बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया. बदमाश को पकड़ कर नगर थाने की डायल 112 की पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया. 112 टीम ने बदमाश को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. जहां पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. बदमाश की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव रिशव कुमार के रूप में की गई है. इस बाबत पूछने पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया है कि घटना को लेकर आवेदक द्वारा 3 अगस्त को आवेदन दिया गया था. थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन की जांच थाना में पदस्थापित पीएसआई को दिया गया था. बदमाश की गिरफ्तारी के बाद आवेदक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें