शिक्षक दंपती के घर 15 लाख की डकैती
डकैतों के एक गिरोह ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में शिक्षक दंपती के घर पर धावा बोलकर स्वर्णाभूषण व नकद समेत 15 लाख की संपत्ति लूट ली.
सुरसंड (सीतामढ़ी). डकैतों के एक गिरोह ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में शिक्षक दंपती के घर पर धावा बोलकर स्वर्णाभूषण व नकद समेत 15 लाख की संपत्ति लूट ली. वार्ड संख्या छह निवासी राजेश कुमार तिवारी व उनकी पत्नी दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. सूचना मिलते ही पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर एस अरशद नौमान व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे.मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुसे डकैत गृहस्वामी ने बताया कि रात के करीब दो बजे सभी अपराधी मुख्यद्वार पर लगे ग्रिल के सहारे आवासीय परिसर में प्रवेश किये. खिड़की में लगे लोहे के तीन रॉड को निकालकर घर में प्रवेश कर गये. उसके बाद एक शिक्षक दंपती व पुत्रवधू को भी बाथरूम में गन प्वाइंट पर ले लिया. शोर नहीं मचाने की धमकी देते हुए मारपीट की. मुंह में पिस्टल की नाल घुसा दी. सभी अपराधी बारी-बारी से पांच कमराें में रखे बक्से व बॉक्स पलंग का सारा सामान तितर-बितर कर दिया. गोदरेज व आलमीरा का लॉक तोड़कर शिक्षिका व उनकी पुत्रवधू का करीब 15 लाख का आभूषण, 50 हजार नकद लूट लिया.
मोबाइल का सिम निकालकर तोड़ दिया. मोबाइल को पटककर चकनाचूर कर दिया. बैंक पासबुक व जमीन संबंधी कई आवश्यक कागजात भी ले गए. गमछा से मुंह ढके सभी अपराधी स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. डेढ़ घंटे तक लूटपाट की. गृहस्वामी सुतिहारा गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पत्नी रंभा कुमारी गांव के ही मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं. बड़ा पुत्र प्रणव कुमार दिल्ली में इंजीनियर है. उसकी शादी इसी वर्ष 26 फरवरी को हुई थी. छोटा पुत्र चंद्रमौलि कुमार बेंगलुरु में जॉब करता है. घटना को लेकर गृहस्वामी राजेश कुमार तिवारी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है