बारिश में जर्जर मकान की छत गिरी, पांच जख्मी

जिले के दो अलग-अलग जगहों पर सोमवार रात बारिश के बीच जर्जर व पुराना मकान गिरने से एक परिवार के चार सदस्य समेत पांच लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:56 PM

सीतामढ़ी/रीगा/सुप्पी. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर सोमवार रात बारिश के बीच जर्जर व पुराना मकान गिरने से एक परिवार के चार सदस्य समेत पांच लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका समुचित इलाज चल रहा है. यह घटना रीगा व सुप्पी थाना क्षेत्र में हुई है. जानकारी के अनुसार रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव के वार्ड नंबर 14 में एक मकान के छत गिरने से चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. रात करीब 3.00 बजे रामश्रेष्ठ महतो (58 वर्ष), मिथलेश देवी (55 वर्ष), खुशबू कुमारी (18 वर्ष), अंशिका कुमारी (3 वर्ष) घर में सोई हुई थी. अचानक घर की छत नीचे गिर पड़ी. चारों छत के नीचे दब गये. छोटी बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी ग्रामीण चंद्रमोहन यादव, बृजेश कुशवाहा आदि पहुंचकर देखा तो सभी सन्न रह गये. उसके बाद धीरे-धीरे वहां लोग पहुंचने लगे और मकान का मलबा हटाया गया, चारों दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. उसी समय स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. पंचायत की मुखिया आशा सिंह ने पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिलाने एवं आपदा विभाग से सहयोग कराने का आश्वासन दिया है. उधर, सुप्पी थाना के बभनगामा रमनगरा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में अनिल साह सोनी का घर मंगलवार की सुबह अचानक गिर जाने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. उसमें दबकर गृहस्वामी की पत्नी मुन्नी देवी जख्मी हो गयी. तत्काल पीएचसी ससौला में इलाज कराया गया. इस घटना में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर समेत लाखों के सामान की क्षति हुई है. सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि तात्कालिक तौर पर पीड़ित को तिरपाल उपलब्ध करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version