10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला को लेकर रूट चार्ट निर्धारित

श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद द्वारा प्रत्येक सोमवार को मार्गों का डायवर्जन करते हुए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है.

पुपरी. श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद द्वारा प्रत्येक सोमवार को मार्गों का डायवर्जन करते हुए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है. इसको लेकर रविवार को चौक- चौराहा पर साइन बोर्ड लगाया गया. बताया गया कि श्रावणी मेला को लेकर प्रत्येक सोमवार को मुजफ्फरपुर, दरभंगा व मधुबनी से सीतामढ़ी एवं सुरसंड की ओर जाने वाली छोटी- बड़ी वाहन कर्पूरी चौक से सीधे कदम चौक होते हुए गाढ़ा रोड, रजिस्ट्री ऑफिस से सीतामढ़ी जाएगी. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी की ओर जाने वाली वाहन सरयुग नगरी रेलवे गुमटी 36 होकर आईटीआई, स्टेंशन चौक, लोहिया भवन रोड होकर एसएच 52 से मधुबनी की तरफ जाएगी. इसके अलावा शहर के कर्पूरी चौक, टावर चौक से नागरेश्वर स्थान से रजिस्ट्री आफिस तक सभी छोटे बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कर्पूरी चौक से रेलवे स्टेशन रोड, खखन मिश्र चौक, रजिस्ट्री आफिस के पास से इन स्थलों पर छोटे बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. नगर के अंदर इन स्थानों पर लोग सिर्फ पैदल यात्रा करेंगे. नगर प्रशासन द्वारा इसका उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी जारी किया है. रविवार को नगर कर्मी के द्वारा नगर में बोर्ड व बैनर लगाने का काम किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें