परसौनी में महिला से 1.10 लाख रुपये छीने

शुक्रवार की दोपहर फर्नीचर की दुकान से लड़की के शादी के लिए फर्नीचर का सामान आर्डर देकर वापस लौट रही एक महिला को झपट्टा मार गिरोह ने निशाना बना लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:11 PM

परसौनी. शुक्रवार की दोपहर फर्नीचर की दुकान से लड़की के शादी के लिए फर्नीचर का सामान आर्डर देकर वापस लौट रही एक महिला को झपट्टा मार गिरोह ने निशाना बना लिया. रेकी कर रहे अपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने 1.10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में महिला के साथ एक लड़का मोबाइल से बात करते हुए दिख रहा है. वहीं, पीछे से महिला को रेकी करता दो बाइक सवार दिख रहा है. महिला जैसे ही मध्य विद्यालय परसौनी चौक से आगे बढ़ती है, वैसे ही अपाची बाइक सवार दोनों अपराधियों ने महिला से झपट्टा मारकर पये लेकर फरार हो गया. उक्त सारी घटना व अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय पहुंच गए. जहां तफ्तीश में जुटी गए हैं. पीड़ित महिला मुसहरी पासवान टोला वार्ड नंबर एक निवासी पुलिंद्र पासवान की पत्नी रीता देवी है. पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 1.10 लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version