15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर में व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव के एक व्यवसायी से अज्ञात बदमाशों के द्वारा पांच लाख रूपया के रंगदारी की मांग की गयी है.

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव के एक व्यवसायी से अज्ञात बदमाशों के द्वारा पांच लाख रूपया के रंगदारी की मांग की गयी है. रंगदारी नहीं देने पर फोन कॉल कर बदमाशों के द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही है. इस बाबत पीड़ित व्यवसायी तिलकताजपुर गांव निवासी लक्ष्मी दास के पुत्र लालबाबू दास ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि तिलकताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या -15 में किराए के रूम में उनका तार – बल्ब व जूता – चप्पल की दुकान है. उसी दुकान से उनके परिवार का भरण पोषण होता है. प्रतिदिन की तरह विगत 7 जनवरी की शाम उन्होंने अपनी दुकान को बंद की और अपने घर चले गये. 8 जनवरी की सुबह जब वे अपने दुकान पर आये और दुकान को खोला तो दुकान में उनके नाम से एक पत्र फेंका हुआ मिला, जिसमें अज्ञात बदमाशों के द्वारा पांच लाख रूपये के रंगदारी की मांग की गयी थी. पत्र में एक मोबाइल नंबर -: 775 9977 023 दिया गया था. विगत 14 जनवरी को इसी नंबर से उनके भाई श्याम बाबू के मोबाइल फोन पर नंबर -: 7678034584 पर पांच बजकर तेरह मिनट पर व पांच बजकर 22 मिनट पर धमकी भरा कॉल आया. जिसमें रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. विगत 15 जनवरी को पुन: उनके भाई के मोबाइल पर आठ बजकर 40 मिनट पर कॉल आया, जिसमें धमकी दी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी ने अपने व अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें