डुमरा में दवा व्यवसायी, पुत्र व भाई से मांगी 50 लाख की रंगदारी

जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव में बदमाशों ने दवा व्यवसायी, पुत्र व भाई के मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:46 PM

सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव में बदमाशों ने दवा व्यवसायी, पुत्र व भाई के मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. घटना सोमवार रात की बतायी गयी है. पीड़ित व्यवसायी पकटोला गांव निवासी दिपेश मुखिया ने डुमरा थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में बताया है कि वह अपने घर पर था, तभी रात के 11:48 बजे अज्ञात मोबाइल नंबर 7083205426 से मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया. इसमें लिखा था कि 50 लाख रुपये देने का एग्रीमेंट करो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. कुछ देर बाद मेरे भाई चुल्हाई मुखिया के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा. फिर मेरे बड़े पुत्र रवि आनंद के मोबाइल नंबर पर भी मैसेज भेजा. फिर छोटे पुत्र रौशन कुमार के मोबाइल पर भी मैसेज भेजकर 50 लाख रंगदारी मांगी. व्यवसायी व परिजन दहशत में हैं. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान का जिम्मा पुअनि पिंटू कुमार को सौंपी गयी है.

मालूम हो कि कुछ माह पूर्व डुमरा थाने के नारायणपुर गांव में कुछ बदमाशों ने बाइक रोक कर युवक से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी. कई महीने बीतने के बाद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version