रून्नीसैदपुर में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 6.08 लाख लूटे
भारत फाइनेंशियल इन्कुलुजन ब्रांच की रून्नीसैदपुर शाखा में चार बदमाशों ने शुक्रवार को लूट की वारदात को अंजाम दिया.
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) भारत फाइनेंशियल इन्कुलुजन ब्रांच की रून्नीसैदपुर शाखा में चार बदमाशों ने शुक्रवार को लूट की वारदात को अंजाम दिया. पिस्टल के बल पर छह लाख आठ हजार 233 रुपये, दो टैब, मोबाइल, एक बायोमेट्रिक व डाटा कार्ड लूट लिया. जाते-जाते बदमाशों ने ब्रांच के गेट को बाहर से बंद कर दिया. ब्रांच क्रेडिट मैनेजर समस्तीपुर के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सोढ़गामा निवासी महेंद्र राम के पुत्र संजीव कुमार राम ने थाने में प्राथमिक का आवेदन दिया है. बताया है कि शुक्रवार को वह ब्रांच में सदस्यों के पैसा की निकासी कर रहे थे. उसी समय चार बदमाश ब्रांच में घुसे. उनमें से एक ने उनके ऊपर खिड़की से पिस्टल तान दी. तीन बदमाश ब्रांच के अंदर घुसकर सेफ की चाबी मांगे. इनकार करने पर एक ने पिस्टल तान दी. दूसरे ने चाकू से वार किया जिसे हाथ से रोकना चाहा, तो चाकू हाथ में लगा. डर कर सैफ की एक चाबी उसे दे दी. जब उससे सेफ नहीं खुला, तो सभी बदमाशों ने टेबल के ड्रावर में तोड़फोड़ की. दूसरी चाबी भी निकाल लिये. इसके बाद सेफ खोलकर बदमाशों ने रुपये लूट लिये. बदमाशों के जाने के बाद खिड़की से शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे.ब्रांच का दरवाजा खोला तब जाकर घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी. अभी तक प्राथमिक दर्ज नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है