रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या-तीन बलीगढ़ गांव निवासी एक युवक की मौत मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर हो गयी. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या-तीन बलीगढ़ गांव निवासी सीताराम साह के करीब 45 वर्षीय पुत्र महेंद्र साह के रूप में की गयी है. बताया गया कि मृतक पिछले कई दिनों से अपने घर से लापता था. शनिवार को रेलवे पुलिस के द्वारा ट्रेन की चपेट में आ जाने से कटकर उसकी मौत हो जाने की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. जानकारी मिलते हीं मृतक के परिजन मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां से उसके शव को घर लाकर अंतिम संस्कार किया गया. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राजीव कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि करते हुये मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है