सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तोड़फोड़, दो मरीज समेत चार जख्मी
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की शाम अचानक करीब एक दर्जन युवक घुसकर दो मरीजों
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की शाम अचानक करीब एक दर्जन युवक घुसकर दो मरीजों व उनके परिजनों सहित चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की. वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मी के साथ गाली-गलौज की. अचानक हुई मारपीट की घटना से परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मी जान बचाकर भाग गये. उपद्रवियों ने आधा घंटे तक इमरजेंसी वार्ड में रखे पंखे व अन्य सामानों की तोड़फोड़ की. मारपीट के कारण तीन सहोदर भाई सहित चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गय. जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दीपक स्टोर गली निवासी रवींद्र नाथ पांडेय के पुत्र सुजीत पांडेय, सूरज कुमार व विनायक पांडेय के साथ रंजीत पांडेय के पुत्र रणवीर कुमार पांडेय के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर साइबर थानाध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे व मामले की छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दीपक स्टोर गली में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. बाद में जख्मी दो युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी इलाज कर रहे थे. जख्मी ने बताया कि इसी दौरान 10-12 की संख्या में पहुंचे अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों ने गाली-गलौज, मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद सदर अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही मरीज को इलाज के लिए लेकर आये लोग भी परिसर से बाहर भागने लगे. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा इमरजेंसी वार्ड में घुसकर भर्ती मरीज व उनके परिजनों के साथ मारपीट की गयी है. दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.
——–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है