सुरसंड. अज्ञात चोरों ने नौ मई की रात थाना क्षेत्र के मरुकी गांव में एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान का खिड़की तोड़कर चावल व गेहूं की बोरियां चोरी कर ली. घटना को लेकर मरुकी पंचायत के जविप्र विक्रेता जलाउद्दीन ने थाने आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में 36 क्विंटल 20 किलो चावल व 18 क्विंटल 42 किलो गेहूं चोरी हो जाने की बात कही है. आवेदन की प्रतिलिपि एमओ सुरसंड, एसडीओ पुपरी व डीएसओ सीतामढ़ी को भेज दी गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया मामले की जांच को ले प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार साह को घटनास्थल पर भेजा गया है. महिला ने दर्ज करायी दामाद एवं नाती पर प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी हरगेन साह की पत्नी रूपा देवी ने अपने दामाद सुधीर कुमार एवं नाती नीरज कुमार को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लिखा है कि पुत्री की शादी सुप्पी थाना क्षेत्र के पटरहियां गांव में हुई है. पुत्री को हमेशा दामाद द्वारा मारपीट की जाती है. बभनगामा गांव स्थित फुटबॉल मैदान के समीप मेरा दामाद एवं नाती से मुलाकात हो गयी. अचानक दोनों मुझे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. पति हरगेन साह जब बचाने पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. मेरा इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है