12 वें इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट पर सेक्रेड हर्ट और ज्ञान भारती का कब्जा

श्रीजानकी स्टेडियम, डुमरा में चल रहे 12 वें इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को बालक और बालिका वर्ग का फाईनल मैच हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:26 PM

सीतामढ़ी. श्रीजानकी स्टेडियम, डुमरा में चल रहे 12 वें इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को बालक और बालिका वर्ग का फाईनल मैच हुआ. बालक वर्ग का फाइनल मैच आरओएस बनाम सेक्रेड हर्ट के बीच हुआ. मैच का उद्घाटन आरओएस के निदेशक विजय सुंदरका द्वारा किया गया. आरओएस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यह टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रनों का लक्ष्य रखी. आरओएस के विकास ने 30 व अभिनीत ने 25 रनों का योगदान दिया. सेक्रेड हर्ट के गेंदबाज मजहर ने तीन व आदित्य ने दो विकेट चटकाए.

— छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल

जवाब में खेलने उतरी सेक्रेड हर्ट की टीम 15.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली. मैच को सेक्रेड हर्ट ने चार विकेट से जीता. सेक्रेड हर्ट के हामिद ने 40 रनों का योगदान दिया. आरओएस की के गेंदबाज आदिल व अंश ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किये. ” मैन ऑफ द मैच ” का पुरस्कार आरओएस के दिलशाद को दिया गया.

— रोचक रहा बालिका वर्ग का मैच

इधर, बालिका वर्ग का भी फाइनल मैच रोचक रहा. इस मैच का उद्घाटन सेक्रेड हर्ट के निदेशक क्रिस्टोफर राज द्वारा किया गया. मैच आरओएस व ज्ञान भारती के बीच हुआ. ज्ञान भारती की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 74 रनों का लक्ष्य रखी. ज्ञान भारती की स्नेहा ने 13 रन व रिया ने सात रनों का योगदान दी. आरओएस की गेंदबाज आकृति वत्स ने तीन, छवि, रिसांगी व अपर्णा ने दो-दो विकेट प्राप्त की. इधर, जवाब में आरओएस की टीम 13.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी. दीक्षा ने 12, तो अदिति व छवि ने पांच-पांच रनों का योगदान दी. इस मैच को ज्ञान भारती की टीम ने 33 रनों से जीत लिया. ज्ञान भारती की गेंदबाज सपना व स्नेहा ने तीन-तीन विकेट प्राप्त की. “विमेन ऑफ द मैच ” का पुरस्कार ज्ञान भारती की स्नेहा को दिया गया.

— फाइनल मैच में इनकी रही मौजूदगी

फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट के समापन समारोह में नॉर्दर्न सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष सतीश झा, उपाध्यक्ष दीपक पाहुजा कोषाध्यक्ष सरद लहुरी, अरुण ठाकुर, संजीत झा , एहतिशाम अंसारी, वैभव सुंदरका, सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे. मौके पर एसडीसीए की ओर से जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, संयुक्त सचिव बैजू पटेल, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। अंपायर के रूप में सुंदरम व अंकेश, स्कोरर वैभव व निशांत, तो कॉमेंटेटर लक्ष्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version