10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना के नदारद 19 शिक्षकों का वेतन कटा

शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की सख्ती के बावजूद जिले में कुछ ऐसे शिक्षक/शिक्षिका है, जो विभागीय निर्देशों को फॉलो नही कर पा रहे है.

सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की सख्ती के बावजूद जिले में कुछ ऐसे शिक्षक/शिक्षिका है, जो विभागीय निर्देशों को फॉलो नही कर पा रहे है. स्थानीय अधिकारियों की पैनी नजर/सख्ती/कार्रवाई के बावजूद ऐसे शिक्षकों पर कोई खास असर नही पड़ रहा है. यानी स्कूलों से बिना सूचना के नदारद रहना फितरत सी बन गई है. इधर, डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने एक बार उन 19 शिक्षक/शिक्षिका कि एक दिन का वेतन कटौती करने का आदेश दिया है, जो निरीक्षण में स्कूल से नदारद मिले थे. — पिछली बार नदारद, फिर मिले गायब. जिन नदारद शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती और स्पष्टीकरण पूछा गया हैं, उनमें क्रमश: बथनाहा प्रखंड के मवि, छतवागढ की सुनीता कुमारी, बेलसंड प्रखंड के प्रावि, ततमा टोल परतापुर की रेणु कुमारी, परिहार प्रखंड के प्रावि, रामभेलाही दक्षिण टोल के परवेज आलम, मिडिल स्कूल, खोपराहा की किरण कुमारी, पुपरी प्रखंड के प्रावि आवापुर दक्षिण टोल के मकसूद आलम, मिडिल स्कूल परसौनी के सुधांशु शर्मा, रून्नीसैदपुर प्रखंड के प्रावि प्रेमनगर गोट की सुजाता कुमारी, सुरसंड प्रखंड के मिडिल स्कूल, शंकरपुर के उपेंद्र पासवान शामिल है. इन शिक्षकों में परवेज आलम पिछली बार भी निरीक्षण में नदारद मिले थे और 11 मई को भी बगैर सूचना के स्कूल से अनुपस्थित मिले है. — इनका भी कटेगा वेतन. सूची में अब भी कई शिक्षक और शिक्षिका है, जिनके वेतन से एक दिन के वेतन की कटौती का आदेश जारी हुआ है, उनमें बैरगनिया प्रखंड के मवि, सुल्तानपुर की फुलकेरा कुमारी, बाजपट्टी प्रखंड के मवि रतवारा विशनपुर की गुंजन कुमारी, बथनाहा प्रखंड के मवि दोस्तपुर खैरवी के सुरेंद्र कुमार, मवि मधुबनी गोट के परमानंद कुमार, मवि शिवनगर के राम नाथ प्रसाद, पुपरी प्रखंड के मवि, रामपुर पचासी के निजामुद्दीन, हाईस्कूल चंदौली की पूनम कुमारी, हाईस्कूल, कन्हौली की रूखसार आरा, अभिषेक कुमार और रविशंकर राम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें