Loading election data...

आइवीआरएस पर एमडीएम संचालन की रिपोर्ट नहीं देने के मामले में 16 बीआरपी का वेतन बंद

प्रतिदिन रिपोर्ट नहीं देने पर अब संबंधित एचएम के साथ-साथ बीआरपी पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:23 PM

डुमरा (सीतामढ़ी).एमडीएम संचालन से संबंधित आइवीआरएस पर प्रतिदिन रिपोर्ट नहीं देने पर अब संबंधित एचएम के साथ-साथ बीआरपी पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पिछले 1 से 10 अप्रैल तक की रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया कि जिले के 64 एचएम आइवीआरएस पर एमडीएम संचालन की रिपोर्ट नहीं दिये हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या डुमरा प्रखंड की है. डुमरा के 13 विद्यालयों के एचएम एमडीएम संचालन की रिपोर्ट नहीं दिये है.

एमडीएम निदेशक ने एचएम की इस कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए बताया है कि संबंधित बीआरपी के कमजोर अनुश्रवण व कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. हाल ही में आइवीआरएस पर रिपोर्ट नहीं देने वाले इस मामले 61 एचएम जवाब-तलब कर वेतन बंद किया है. निदेशालय के निर्देश पर डीपीओ ने उक्त मामले को लेकर 16 बीआरपी से जवाब-तलब कर तत्काल वेतन बंद कर दिया है. उन्होंने तीन दिनों के अंदर जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए पृच्छा किया है कि क्यों नहीं कमजोर अनुश्रवण व उक्त लापरवाही के लिए आपका तीन दिनों का वेतन की कटौती कर विभागीय खाता में जमा कर दिया जाए. बताया गया है कि निदेशालय 11 से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन आइवीआरएस की समीक्षा किया जा रहा है. यदि उक्त अवधि में यही स्थिति बनी रहती है तो यह माना जायेगा कि एचएम द्वारा जान बुझकर आइवीआरएस का उत्तर नहीं दे रहे है. उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित किया जायेगा. साथ ही यदि बीआरपी द्वारा इस स्थिति की समीक्षा व सुधार नहीं किये जाने पर उनके चयनमुक्ति की दिशा में भी कदम उठाया जायेगा.

इन प्रखंडों के बीआरपी पर हुई कार्रवाई :

जिन प्रखंडों के बीआरपी पर कार्रवाई किया गया है उनमे रुन्नीसैदपुर, डुमरा, बेलसंड, रीगा, बैरगनिया, नानपुर, चोरौत, सुप्पी, बोखड़ा, पुपरी, बाजपट्टी, सुरसंड, परिहार, सोनबरसा व बथनाहा शामिल है. बताते चले कि डुमरा के 13, बेलसंड व बैरगनिया के 9-9, रुन्नीसैदपुर के 7, बाजपट्टी के 6, बथनाहा के 4, बोखरा के 3, रीगा, पुपरी, सुरसंड व सोनबरसा के 2-2 एवं नानपुर, चोरौत, सुप्पी, परिहार व मेजरगंज के एक-एक विद्यालय शामिल हैं. एमडीएम डीपीओ आयुष कुमार ने बताया कि आइवीआरएस का उत्तर नहीं देने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. संबंधित एचएम के साथ-साथ बीआरपी पर भी कार्रवाई की जा रही है. एक से 10 अप्रैल के समीक्षा में 16 बीआरपी का वेतन बंद कर जवाब-तलब किया गया है.

Next Article

Exit mobile version