जवाब नहीं देने पर 61 एचएम का वेतन बंद

एमडीएम के संचालन से संबंधित जिले के 61 विद्यालयों द्वारा पिछले तीन माह तक आईवीआरएस पर कोई जवाब नहीं दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:46 PM

डुमरा. एमडीएम के संचालन से संबंधित जिले के 61 विद्यालयों द्वारा पिछले तीन माह तक आईवीआरएस पर कोई जवाब नहीं दिया है. एमडीएम निदेशालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए खेदजनक बताया है. एमडीएम निदेशक के पत्र के आलोक में डीईओ ने संबंधित एचएम का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. उन्होंने संबंधित 61 एचएम से पृच्छा किया है कि इस लापरवाही के लिए आपके 30 दिनों के वेतन की कटौती कर कोषागार में जमा कर दिया जाये. बताया गया है कि गत 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक आईवीआरएस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. बताया गया कि अभी हाल ही में खाद्यान्न के आभाव में मध्याह्न भोजन बंद रखने वाले जिले के 18 विद्यालयों के एचएम से जवाब-तलब किया गया है. साथ ही किस परिस्थिति में विद्यालय का खाद्यान्न समाप्त हो गया, इसकी जांच की तैयारी किया जा रहा है. जिले के 61 विद्यालयों द्वारा लगातार तीन महीने तक आईवीआरएस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. यह काफी गंभीर मामला है. निदेशालय ने भी इसे गंभीरता से लिया है. तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने वाले एचएम का 30 दिनों का वेतन कटौती कर कोषागार में जमा कर दिया जायेगा. आयुष कुमार, डीपीओ, एमडीएम

Next Article

Exit mobile version