नेपाल में देसी कट्टा व कारतूस के साथ समस्तीपुर का व्यक्ति गिरफ्तार

नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने राजदेवी नगरपालिका के ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर नौ स्थित संजीव सिंह की दुकान से देसी कट्टा व कारतूस के साथ समस्तीपुर जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:36 PM

बैरगनिया. नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने राजदेवी नगरपालिका के ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर नौ स्थित संजीव सिंह की दुकान से देसी कट्टा व कारतूस के साथ समस्तीपुर जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिले खैदी वार्ड नंबर पांच निवासी राजेश सिंह(42 वर्ष) के रुप में की गयी है. प्रहरी निरीक्षक चेतन खड़गे ने सोमवार को नेपाली मीडिया को बताया कि राजदेवी नगरपालिका अंतर्गत बीओपी बेलविछवा में तैनात सशस्त्र प्रहरी द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान उक्त गिरफ्तारी की है. सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुरी में एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर वहां से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ एक देसी कट्टा, आठ एमएम बोर के तीन जिंदा कारतूस तथा एक खाली खोखा बरामद किया. सभी बरामद सामग्री को जब्त करते हुए हिरासत में लिए गए व्यक्ति को रौतहट सशस्त्र पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version