सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत होने वाली साफ-सफाई प्रखंड के बुलाकीपुर पंचायत में विगत दो अगस्त से स्थगित है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:49 PM

रीगा. लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत होने वाली साफ-सफाई प्रखंड के बुलाकीपुर पंचायत में विगत दो अगस्त से स्थगित है. इधर, सोमवार को पंचायत के करीब दो दर्जन स्वच्छता कर्मी पंचायत भवन के समक्ष मानदेय भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल स्वच्छता कर्मी मीरा देवी, प्रमोद मांझी, रंभु मुखिया, घनश्याम सिंह, लक्ष्मण मुखिया, अजित कुमार, मिश्री पासवान, रितेश पासवान, शिवा देवी व विजय राम समेत अन्य ने बताया कि विगत सात महीना से वेतन बकाया है. रिक्शा, ठेला मरम्मती के नाम पर पंचायत सचिव द्वारा आधे राशि की मांग की जाती है. बताया कि हड़ताल पर जाने के बाद सात में से मात्र दो माह का भुगतान किया गया है, जिसमें सचिव द्वारा प्रति सफाई कर्मी एक हजार रुपया काट लिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इसको लेकर बीडीओ व प्रखंड प्रचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है. इस बाबत पंचायत की मुखिया नंदनी कुमारी ने बताया कि पंचायत सचिव के शिकायत की सूचना डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. बावजूद पंचायत सचिव की मनमानी जारी है. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से पूरे पंचायत में गंदगी फैल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version